बिजनौर, जुलाई 8 -- परिषदीय स्कूलों में पेयरिंग का विरोध चल रहा है और अध्यापक पेयरिंग व्यवस्था को तत्काल बंद करने की मांग कर रहे हैं। परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग के विरोध में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है और साथ ही स्कूल से लेकर सड़क तक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान अध्यापक ज्ञापन में कह रहे हैं कि पेयरिंग से सहायक और प्रधानाध्यापक के पद समाप्त हो जाएंगे। पेयरिंग से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूल में जाने को परेशानी उठानी पड़ेगी। जो बच्चे अपने गांव में नहीं जा रहे वह गांव से दूर विद्यालय में कैसे जाकर शिक्षा लेंगे। परिषदीय स्कूलों में चल रही पेयरिंग व्यवस्था को बंद करने की मांग की जा रही है ताकि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का शिक्षा का मूल अधिकार सुरक्षित रह सकें। सरकारी...