बिजनौर, सितम्बर 17 -- अफजलगढ़ में ग्राम पंचायत शाहपुर जमाल (ए) के दल्लीवाला नई बस्ती के लोगों की कई समस्याएं हैं। समस्याओं के मकड़जाल में फंसे ग्रामीणों का सपना है कि एक दिन आएगा जब गांव में सुविधाओं की बयार बहेगी। लेकिन सुविधाएं कब मिलेंगी यह कहना मुश्किल है। लंबे समय से ग्रामीण समस्याओं से लड़ रहे हैं। लगभग 15 साल बीतने के बावजूद बस्ती में सड़क तथा नाली-नालों का निर्माण नहीं किया गया। बड़ी बात यह है कि गांव में एक भी सड़क नहीं है। सड़क छोड़िए नाले और नालियां तक नहीं है। जल निकासी के लिए गांव में नाली-नालों का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण हल्की बारिश होने पर भी समूचे गांव में जलभराव हो जाता है। जिससे गांव के कच्चे रास्तों में कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। इसके अलावा गांव में खम्भे तो लगे हैं, लेकिन बिजली की लाईन नहीं खींची है। शाम ढलते ही गा...