बिजनौर, जून 16 -- योग वह माध्यम है जिसे अपनाकर हम निरोगी जीवन जी सकते हैं। पिछले वर्षों की तुलना में आज लोगों में योग के प्रति रुचि बढ़ी है। युवाओं से लेकर वृद्ध तक खेल मैदान या पार्क में योग करते नजर आ जाते हैं। कुछ लोग योग प्रशिक्षक से ट्रेनिंग ले रहे हैं तो कुछ नियमित रूप से अपने घरों पर योग कर रहे हैं। जिले के लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम इसको वर्ष में एक दिन ना मना कर प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसके लिए स्कूलों में योग को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाना चाहिए। प्रतिदिन प्रार्थना के पश्चात स्कूलों में योग शिक्षा मिले साथ ही जिले में योग प्रशिक्षण केंद्र बनना चाहिए और निशुल्क लोगों को योग सिखाया जाए। कुशल योग प्रशिक्षकों की तैनाती होनी चाहिए। योग हमारे ऋषि मुनियों ...