बिजनौर, दिसम्बर 24 -- बढ़ापुर की ग्राम पंचायत इस्लामाबाद विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। लोग क्षतिग्रस्त सड़कों से गुजरने को मजबूर है। जगह-जगह नाले-नालियां गंदगी से चोक हैं और गंदगी के अंबार लगे हैं। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत इस्लामाबाद क्षेत्र में वर्षों से फॉगिंग नहीं हुई है, जो नियमित रूप से होनी चाहिए। करीब नौ हजार आबादी वाले ग्राम पंचायत इस्लामाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवा से महरूम रहना पड़ रहा है। पीएचसी पर समय-समय पर तैनात किए गए चिकित्सक रुकते नहीं और तबादला कराकर निकल जाते हैं। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में समस्याओं का खात्मा होना चाहिए। बढ़ापुर की ग्राम पंचायत इस्लामाबाद में विकास धरातल से कोसों दूर है। यहां की आबादी करीब 9000 से ज्यादा है। मतदाताओं की संख्या करीब 3600 है। ग्राम...