बिजनौर, दिसम्बर 21 -- सर्दियों के मौसम में कोहरा जैसे-जैसे गहराता जा रहा है, वैसे-वैसे सड़क किनारे खड़े भारी वाहन आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शहर और देहात को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों, शुगर मिल के पास, नूरपुर रोड, चक्कर चौराहा रोड और चांदपुर रोड पर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसें और अन्य भारी वाहन अक्सर कतारबद्ध खड़े नजर आते हैं। कोहरे में दृश्यता बेहद कम होने के कारण पास खड़ा वाहन भी समय रहते दिखाई नहीं देता। नतीजतन अचानक ब्रेकिंग, टक्कर और गंभीर हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि सुबह और देर शाम के समय स्थिति अधिक भयावह होती है। सड़क किनारे बिना किसी रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर या चेतावनी संकेत के खड़े ट्रक अचानक सामने आ जाते हैं। दोपहिया और कार चालक खास तौर पर असुरक्षित महसूस करते हैं। कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई पहले से ...