बाराबंकी, जून 13 -- बाराबंकी। एक ओर जहां मानसून आने की आहट है, वहीं दूसरी ओर जिले भर में जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक उदासीनता साफ झलक रही है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक कई प्रमुख मार्ग लंबे समय से मरम्मत की बाट जोह रहे हैं। हालात ये हैं कि बारिश शुरू होते ही इन रास्तों पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन जाएगा। सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं, जलभराव की आशंका बनी हुई है और राहगीरों, खासकर बच्चों, महिलाओं और दोपहिया चालकों के लिए जान जोखिम में डालना रोजमर्रा की मजबूरी बन जाएगी। सड़कें बदहाल होने के बावजूद विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी लेने से बचते नजर आ रहे हैं। स्थानीय नगर पंचायतों से लेकर पीडब्ल्यूडी तक बजट और अनुमोदन की प्रक्रिया को लेकर सिर्फ बहानेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जिले में जहां एक ओर नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है, वहीं दूस...