बाराबंकी, दिसम्बर 23 -- शहर की कई प्रमुख और अंदरूनी सड़कों की हालत बेहद खराब बनी हुई है। हालांकि बीते कुछ समय में कुछ सड़कों पर मरम्मत और सुधार का काम किया गया है, लेकिन इसके बावजूद दर्जनों सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई हैं। ये गड्ढे अब केवल परेशानी नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश और लगातार यातायात के कारण सड़कों पर बने गड्ढे और गहरे हो गए हैं। दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवारों और पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। कई इलाकों में रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन वाहन खराब हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर गंभीर नहीं हैं। कुछ सड़कों की मरम्मत की गई तों कईयों पर पैचवर्क कर दिया गया है, नागरिकों ने मांग ...