बाराबंकी, जुलाई 9 -- शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इन दिनों सड़कें लोगों के लिए सहूलियत नहीं, बल्कि सिरदर्द बन गई हैं। बरसात शुरू होते ही जिले भर में खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे हालात खतरनाक हो चले हैं। बारिश में गड्ढे दिखना बंद हो जाते हैं और लोग सीधे मौत के मुंह में जाने को मजबूर हैं। जहां कहीं भी नाली निर्माण, पाइपलाइन बिछाने या केबल डालने के लिए खुदाई की गई, वहां पर काम अधूरा छोड़ दिया गया। अब बरसात ने इन अधूरी सड़कें जानलेवा बन गईं हैं। बाराबंकी। जिन इलाकों में खुदाई की गई थी, वहां जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। कई जगह पंप सेट भी नहीं लगाए गए हैं। नगर पालिका के पास पर्याप्त संख्या में पंप न होने का हवाला देकर जिम्मेदार विभाग पल्ला झाड़ रहे हैं। बाराबंकी एक जिला मुख्यालय है और यहां की सड़कें अगर खुदी पड़ी रहेंगी तो ग्...