बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रही है। पहले जहां इलाज के महंगे खर्च को देखते हुए लोग बड़े अस्पतालों में जाने से कतराते थे, वहीं अब इस योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलने से जरूरतमंद मरीजों का बोझ काफी कम हुआ है। शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से इस योजना का लाभ लेने वाले मरीजों ने बताया कि पहले ऑपरेशन, कैंसर, हार्ट और गंभीर बीमारियों के इलाज में भारी परेशानी होती थी, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड दिखाते ही अस्पतालों में न सिर्फ भर्ती की सुविधा मिल रही है बल्कि महंगी दवाओं और जांच का खर्च भी योजना से मिल जाता है। योजना से जुड़े लोगों की मानें तो, अब तक हजारों मरीजों ने मुफ्त इलाज का लाभ लिया है। ग्रामीण इलाकों के लोग अब सरक...