बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- शहर के जिला अस्पताल की ओपीडी व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों की परेशानियों पर पिछले दिनों आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सुधारात्मक कदम जरूर उठाए हैं। इसका असर यह हुआ कि ओपीडी में भीड़ के प्रबंधन और डॉक्टरों की उपलब्धता में आंशिक सुधार देखने को मिला है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या पर्चा बनवाने दवा लेने की प्रक्रिया अब भी मरीजों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। सुबह से ही ओपीडी काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतारें लग जाती हैं। पर्चा बनवाने के लिए बुजुर्गों, महिलाओं और गंभीर मरीजों को भी घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कई मरीजों का कहना है कि पर्चा बनवाने में ही इतना समय लग जाता है कि डॉक्टर को दिखाने की बारी आते-आते ओपीडी का समय निकल जाता है। मरीजों और उनके तीमारदारों के अनुसार काउंटरों क...