बाराबंकी, सितम्बर 23 -- नवरात्र का पर्व करीब आते ही दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर शुरु हो गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी शहर में दुर्गा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मोहल्लों, चौक-चौराहों और बाजारों में पंडालों की सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है। मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं, वहीं युवा समितियाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन-कीर्तन की तैयारियों में लगे हैं। जगह-जगह झालर, रोशनी और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजावट की जा रही है। दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस बल के साथ-साथ होमगार्ड और पीएसी ज...