बाराबंकी, जनवरी 14 -- जिले में तहसील दिवस और थाना दिवस के साथ-साथ अब डीएम, एसपी, एसडीएम और सभी थानों पर नियमित रूप से जनसुनवाई की प्रभावी व्यवस्था है। इन जनसुनवाइयों में संबंधित विभागों के अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर आम जनता की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए जा रहे हैं। कई समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका निस्तारण मौके पर जाकर ही संभव है। लोगों ने कहा कि अगर गांवों में शिविर लगाकर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाए तो लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं बड़ा रूप न ले पाएं। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, आवास, भूमि विवाद और कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही हैं। अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लेकरसमयबद्ध निस्तारण कराने का प्रयास करते हैं। कई मामलों में शिकायतों का समाधान उसी दिन क...