बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। जिले के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण अब सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। यह समस्या न केवल यातायात और आमजन की आवाजाही को बाधित कर रही है, बल्कि व्यापार पर भी खराब असर डाल रही है। दुकानदारों का कहना है कि फुटपाथों और सड़कों पर कब्जा जमाए ठेले, खोमचे, और अस्थायी दुकानों की भरमार से ग्राहक उनके पास तक पहुंच ही नहीं पाते। शहर में नाका सतरिख से लेकर धनोखर व घंटाघर मुख्य बाजार भी अतिक्रमण की चपेट में होने से कारोबार पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। बाराबंकी के बाजारों में अतिक्रमण ने एक ऐसी समस्या का रूप ले लिया है, जो व्यापार, यातायात और आमजन की सुविधा सभी को प्रभावित कर रही है। यदि जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय समय रहते इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाते, तो इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा, बल्कि कानून-व्यवस्था की...