बाराबंकी, अगस्त 23 -- धान की रोपाई के सीजन में जहां किसानों को समय पर खाद की जरूरत है, वहीं बाराबंकी जिले में यूरिया और अन्य उर्वरकों की किल्लत ने किसानों की नींद उड़ा दी है। जिले भर में खाद वितरण व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे किसान सुबह से शाम तक कतार में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं, लेकिन स्थिति में खास सुधार नहीं हो सका है। बदोसराय क्षेत्र में किसानों ने बीते दिनों सड़क किनारे खाद न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि समितियों पर खाद सिर्फ चुनिंदा लोगों को दी जा रही है। खाद के लिए किसान ने आत्मदाह का प्रयास भी किया। कई किसानों ने निजी दुकानदारों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचने के आरोप लगाए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच...