बाराबंकी, सितम्बर 14 -- कलेक्ट्रेट व कचहरी में शहर ही नहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अधिवक्ता प्रैक्टिस के लिए आते हैं। उन्हें कचहरी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ नए अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान काफी कम हो गया है। अधिवक्ताओं की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है। इसके साथ ही वादकारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में तो समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों की सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की है। तहसील के सामने पार्किंग तो है मगर वह 500 मीटर से अधिक दूरी पर है। पार्किंग न होने के कारण अधिवक्ताओं के दोपहिया वाहन अक्सर चोरी हो जाते हैं। पेश है हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास व्याप्त अव्यवस्था ने आम जनता व फरियादियों ...