बाराबंकी, सितम्बर 16 -- जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डिग्री कॉलेजो में पढ़ाई का माहौल सुधरने में संसाधनों की कमी सबसे बड़ी बाधा है। छात्र-छात्राएं कॉलेज में संसाधनों की कमी से परेशान हैं। उन्हें कहा जाता है कि लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकें नहीं हैं, शौचालय साफ-सफाई की स्थिति खराब है, कॉलेज में पर्याप्त कक्षाएं उपलब्ध नहीं हैं। शिक्षकों के पद खाली है। अच्छे लैब और उसमें सुविधाओं का अभाव है। छात्रों का कहना है कि इन समस्याओं के कारण पढ़ाई में लगातार अड़चनें आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि समय रहते इन व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए, ताकि उन्हें सुविधा हो। पेज है हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख डिग्री कॉलेज में विज्ञान विषय की प्रैक्टिकल पढ़ाई को सरल और...