बाराबंकी, जनवरी 13 -- बोले शहर में ट्रांसपोर्टनगर में न होने से बढ़ रही मुश्किलें शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधा न होने के कारण ट्रक, डंपर, कंटेनर और मालवाहक वाहनों का संचालन अव्यवस्थित हो गया है, जिससे न सिर्फ व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि आम जनता को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों की मुख्य समस्याएं शहर के भीतर सड़कों के किनारे ट्रकों की पार्किंग, जिससे जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। माल लोडिंग-अनलोडिंग के लिए निर्धारित स्थान न होने से अव्यवस्था बनी रहती हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के लिए गाड़ियां खड़ी करना एक बड़ी समस्या बन गयी है। ट्रक, मिन...