बहराइच, अक्टूबर 5 -- गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों का खर्च उठा पाना हर एक के बस की बात नहीं है, ऐसे में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज में काफी मदद मिलती है, लेकिन कई दिक्कतों के कारण लोगों के सामने लाभार्थियों को इलाज कराने में कई समस्याएं भी आ रही हैं। इसमें अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण इलाज कराने में मरीजों को बड़ी बाधा आ रही है। इसके अलावा आयुष्मान कार्डधारकों में जागरूकता का अभाव भी है। कार्ड बनने के बाद वे कैसे अस्पतालों में इलाज कराएं ये भी एक बड़ी समस्या है। यही नहीं कार्डधारकों को कौन से अस्पताल में इलाज हो सकता है, इसकी भी जानकारी नहीं हो पा रही है। बोले बहराइच मुहित के तहत आयुष्मान कार्डधारकों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं।...