बहराइच, दिसम्बर 26 -- गोंडा-बहराइच रूट पर दो रेलवे क्रासिंग ऐसे हैं जहां प्रतिदिन लंबा जाम लगता है। इससे सैकड़ों वाहन फंसे रहते हैं। कभी-कभी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। यातायात प्रभावित होने के साथ ही व्यापार पर असर पड़ रहा है। शहर स्थित गोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर तीन वर्ष बाद भी ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। हालांकि इधर का रास्ता बंद भी कर दिया गया है। जबकि कोतवाली देहात के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन निकलने के दौरान दोनों तरफ करीब दो किमी लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ती है। इस रेलवे क्रासिंग पर बीते सात महीने में ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्तान ने बोले बहराइच मुहिम के तहत लोगों से संवाद किया तो लोगों ने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास या ओवरब...