बस्ती, जुलाई 7 -- Basti News : हर साल मानसून के आगमन के साथ ही बस्ती जिले के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है। जिले की दक्षिणी सीमा से होकर बहने वाली घाघरा (सरयू) नदी हर साल बाढ़ के समय तटबंध और नदी के बीच बसे दो दर्जन से अधिक गांवों में तबाही मचाती है। इन गांवों में रहने वाले हजारों परिवार बाढ़ से सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं। बाढ़ का पानी न केवल उनकी आजीविका को नष्ट करता है, बल्कि उनकी जिंदगी को भी अनिश्चितता और भय के साये में धकेल देता है। विक्रमजोत, लोलपुर, दुबौलिया, गायघाट समेत जिले के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले ग्रामीण मानसून के आते ही डर के साए में रहने लगते हैं। सरयू के तटवर्ती गांवों के रहने वाले ग्रामीणों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपेक्षा की। जिले की दक्षिण सीमा से होकर बहने वाल...