फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- फिरोजाबाद। गणपति महोत्सव का शुभारंभ महाराष्ट्र से हुआ था, लेकिन आज यह देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहा है। फिरोजाबाद में भी करीब-करीब हर मोहल्ले में गणपति पंडाल सजाए जाते हैं। कई मोहल्लों में तो गलियों के हिसाब से पंडाल सजते हैं तो सुबह शाम इन पंडाल में भगवान गणेश की आरती की गूंज सुनाई देती है। महिला पुरुषों के साथ युवा एवं किशोर-किशोरियों की भीड़ में गणपति महोत्सव खुद-ब-खुद एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जो इन्हें आगे बढ़ने की सीख देता है। गुरुवार से सजने वाले गणपति पंडाल की तैयारियां फिरोजाबाद में भी जोरों पर शुरू हो गई है। शहर में जगह-जगह पर भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। फिरोजाबाद में करीब 22 वर्ष से गणपति पंडाल किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सजता है। हर ...