फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद। मोहल्ला सम्राटनगर जो मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है तथा जिसमें अधिकांश दलित समाज के लोग निवास करते हैं। लगभग एक दर्जन से अधिक मुस्लिम परिवारों के भी घर हैं। क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन गलियों की हालत बेहद खराब है जिसमें गली नंबर दो, तीन के अलावा गली नंबर चार की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे होने के अलावा यहां नालियां खराब हो चुकी हैं। गलियों में बिना बरसात के लिए हर समय पानी भरा रहता है। जिस समय बरसात होती है उसके कई कई दिनों तक लोग जलभराव के चलते अपने घरों में कैद होकर रह जाते हैं। बारिश से जलभराव के बाद खाली प्लाटों में भरने वाला पानी दिक्कत देता है। खाली प्लॉटों में बरसात का पानी भर जाता है तथा कई कई महीने उसमें पानी भरा रहता है जिसके कारण पड़ोसियों के मकान भी प्रभावित होते हैं। यहां के निवासियों की सबस...