फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फिरोजाबाद की प्राचीन रामलीला में राधाकृष्ण मंदिर से राम बरात शुरू होती है। रामबरात के साथ में ही प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत के साथ शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले पात्र रामलीला मैदान में पहुंचते हैं। इस दिन के बाद से यह पात्र यहीं पर हनुमान मंदिर में निवास करते हैं। यहां पर एक कक्ष में बने गद्दों पर ही इनकी रात गुजरती है तो भौतिक सुख-सुविधाओं से यह दूर रहते हैं। अपने परिवार से दूर रहते हैं तो आज के दौर में जब बच्चे भी एक दिन मोबाइल से दूर नहीं रह पाते हैं। यह किशोर पूरी रामलीला के दौरान मोबाइल का प्रयोग भी नहीं करते हैं। इनकी सुबह इसी कक्ष में होती है तो रामलीला के बाद में रात भी इसी कक्ष में। रामलीला के प्रति इनका यह समर्पण इनको सादा जीवन की शिक्षा देता है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत रामलीला में अ...