फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- धार्मिक आयोजनों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। गांव देहात से लेकर शहर तक बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। कहीं पर भजन संध्या लोगों को धार्मिक संदेश दे रही हैं तो कहीं पर श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालु जीवन का सार समझ रहे हैं। कहने को यह धार्मिक आयोजन हैं, लेकिन अगर इनके पीछे के संदेश को समझें तो यह आज की भ्रमित होती युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर लाने का काम कर रहे हैं। यह सिर्फ कथाएं ही नहीं हैं, बल्कि धर्म की राह पर चलने का संदेश देती हैं। परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ में बड़े बुजुर्गों से बात करने एवं उनके सम्मान करने की सीख देते हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत रामलीला मैदान पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराने वाली अखिल भारतीय सोहम महामंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से संवाद...