फिरोजाबाद, अगस्त 23 -- फिरोजाबाद में भी इस वक्त टीकाकरण को लेकर अभियान चल रहा है। जगह-जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव गांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए दौड़ रहे हैं तो चिकत्सिक भी महिलाओं को समझा रहे हैं कि बच्चों के लिए टीकाकरण क्यों जरूरी है। इस संबंध में गर्भवती महिलाओं के साथ में गोष्ठियां भी हो रही हैं, ताकि बच्चों को टीकाकरण से भवष्यि में बीमारियों से सुरक्षा मिल सके। अस्पताल में आने वाली महिलाओं को टीकाकरण का महत्व समझाया जा रहा है। फिरोजाबाद में भी टीकाकण को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जरूरी है हर कोई जागरूक हो। हन्दिुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत इस संबंध में चिकत्सिकों एवं विशेषज्ञों से संवाद किया तो हर जुबां पर टीकाकरण का महत्व सुनाई द...