फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- फिरोजाबाद जिला सन 1989 में जिला बनाया। सन 1990 में तहसील लोहा मंडी में शुरू हुई। इसके बाद सन् 1991 से 1992 तक सुहाग नगर में संचालित हुई। 1994 में नगला भाऊ के निकट पहुंच गई। इसी बिल्डिंग में उपनिबंधक कार्यालय शुरू हुआ। सन 2019 में उपनिंबधक कार्यालय द्वितीय बनाया गया। तहसील के साथ दोनों उपनिंबधक कार्यालय प्रत्येक माह करोड़ों रुपये का राजस्व देते हैं। वर्तमान में यहां 300 से अधिक अधिवक्ता प्रत्येक दिन बैठते हैं। अधिवक्ताओं ने बारिश और धूप से बचने के लिए अपने स्तर से टीनशेड डलवा लिए हैं। हालांकि यहां पर बड़ी संख्या में वादकारी भी दूरदराज से आते हैं। इनमें से कोई अपने निजी वाहन तो कोई ऑटो, ई-रिक्शा से आता है। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की दशा में बारिश होने पर दो-से तीन फुट तक जलभ...