फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। साल-दर-साल शिक्षा में बदलाव आ रहा है। ऑनलाइन से शिक्षा के वो क्षेत्र भी छात्र-छात्राओं की पहुंच में हैं, जिन क्षेत्रों में वह शहर में होने से वंचित रह जाते थे। सीबीएसई स्कूलों की बढ़ती संख्या से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा भी बच्चों की पहुंच में आई है तो निजी विवि से कई वो कोर्स भी स्थानीय स्तर पर ही छात्र-छात्राओं को मिल रहे हैं, जिनके लिए पहले पढ़ने बाहर जाना पड़ता था। वहीं पहले जहां घर पर पढ़ाई के दौरान किसी चैप्टर में कोई भी डाउट होने पर छात्रों को दूसरे दिन क्लास में शिक्षकों के आने का इंतजार करना पड़ता था, अब वह डाउट एआई की मदद से छात्र घर बैठे ही क्लियर कर सकते हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत एमर्स कोचिंग में विभिन्न कोर्स की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से जब पिछले कुछ सालों में शिक्षा में आए...