फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- फिरोजाबाद। गांव जलोपुरा शहर से सात किलोमीटर दूर ढोलपुरा-हिरनगांव मार्ग पर बसा हुआ है। गांव की आबादी 8000 से अधिक हैं और 2537 मतदाता भी हैं। गांव में यादव समाज के अलावा 20 घर ब्राह्मण, 25 घर कारपेंटर, 10 घर खटीक समाज और पांच घर समुदाय विशेष के हैं। 15 साल पहले यहां की मुख्य सड़क बनी थी, जो अब धीरे-धीरे खस्ताहाल हो गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रत्येक वित्तीय साल में गड्ढामुक्ति अभियान के तहत बदहाल सड़कों की मरम्मत कराई जाती है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस मार्ग पर मरम्मत का मरहम लगाने की सुध ही नहीं ली। अगर गांव के विकास की बात करें तो बदहाली ही नजर आती है। कहने को यहां पर जल निकासी के लिए नालियां बनवाई गई हैं। कई जगह नालियां भी टूट चुकी हैं। सबसे बड़ी समस्या तालाब बना हुआ है। बारिश होने पर 24 घंटे दुर्गंध आती...