फिरोजाबाद, जून 18 -- दुर्गेश नगर में प्रवेश करते ही वहां के हालातों को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है। गली नम्बर एक से लेकर 11 में जब लोगों से बातचीत तो बताया कि उनको सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। यहां पर नगर निगम के 25 नम्बर ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई दी जाती है। इस ट्यूबवेल का पानी इतना खारा है कि उसको मुंह में नहीं दिया जाता, लेकिन लगातार इसी से पानी गलियों में सप्लाई किया जा रहा है। नमक जैसा पानी बर्तनों में जम जाता है और नलों में पानी जमकर टोटियों को खराब कर देता है। शरीर पर चिपचिपापन रहता है। खारे पानी को कब तक पीया जा सकता है। महिलाओं ने बताया कि कई बार पार्षद को लेकर वे नगर निगम में अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अब इस पीने के पानी को लेकर भी नगर निगम से जंग लड़नी होगी तो स्मार्ट सिटी में रहने का क...