प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट सिटी में जहां शहर की तमाम सड़कों का चौड़ीकरण किया गया वहीं कालिंदीपुरम के जागृति चौराहे से टेलीफोन एक्सचेंज को जाने वाली सड़क व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है। करीब सात सौ मीटर लम्बी इस डामर रोड से गुजरना किसी सजा से कम नहीं लगता। सड़क पर कुछ कुछ दूरी के अंतराल पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि वाहन हिचकोले लेते रहते हैं। जरा सी चूक मंजिल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचा सकती है। आए दिन लोग इस पर गिरकर चोटिल होते हैं। सड़क की जर्जर हालत के कारण करीब पांच सौ घरों के दो हजार लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम 'बोले प्रयागराज के तहत यहां पहुंची तो लोग व्यवस्था से काफी खिन्न दिखे। स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार मांग के बावजूद नगर निगम एक सड़क तक नहीं ब...