गंगापार, जून 6 -- 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं सीएचसी के अलावा, जिनकी हालत बेहद दयनीय 51 आयुष्मान आरोग्य सेंटरों में से अधिकांश की स्थिति काफी चिन्ताजनक 50 से 100 बेड की व्यवस्था के साथ जिला चिकित्सालय जैसी सुविधा के लिए सीएम के पास भेजा गया है प्रस्ताव कोरांव के लोगों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खोला गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उससे जुड़े चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों रामगढ खीरी, बड़ोखर, लेड़ियारी और खीरी सहित 51 आयुष्मान आरोग्य सेंटरों में से अधिकांश की हालत काफी चिन्ताजनक है। उसमें भी अधिक बदतर हालत महिला अस्पताल की है, जो खंडहर में तब्दील हो चुका है। यही वजह है कि वहां कब्जा भी हो रहा है। महिला अस्पताल में लगभग 20 वर्षों से कोई डॉक्टर नियुक्त हुआ ही नहीं, 1...