प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के तहत कई काम कराए गए। कुछ कार्य जारी भी हैं। महाकुम्भ मेले से पहले कई सुविधाएं भी बढ़ाई गईं, लेकिन इन गर्मियों में भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुईं। प्लेटफॉर्म नंबर 9 और 10 पर कहने को तो वाटर कूलर और वाटर एटीएम लगे हैं, लेकिन इसका लाभ बहुत कम यात्री उठा पाते हैं। अधिकांश यात्रियों को पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती हैं। प्लेटफॉर्म पर लगे नलों से गर्म पानी आता है, लेकिन इस पानी के लिए भी यात्रियों में मारामारी मची रहती है। लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे ही रुकती हैं, बोतल लेकर यात्री दौड़ पड़ते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत रेल यात्रियों की परेशानी जानी। यात्रियों ने भीषण गर्मी में ठंडा पानी प्लेटफॉर्म पर न मिलने पर का दर्द साझा...