प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। संगमनगरी की कॉलोनियों में पहले से ही पार्कों का अभाव है, जहां पार्क हैं भी वह अनदेखी के कारण बदहाल हैं। महाकुम्भ 2025 को लेकर शहर में विकास की आंधी बही। चहुंओर सड़क से लेकर सौंदर्यीकरण के तमाम कार्य कराए गए। ऐसे में लोगों को आस बंधी कि पार्कों की भी स्थिति सुधरेगी, लेकिन यह सपना ही रह गया। अल्लापुर की शिवनगर कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस सेक्टर में स्थित दीनदयाल पार्क की हालत बेहद खराब है। जलभराव और कीचड़ के कारण लोग पार्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। यहां लगे ओपेन एयर जिम के उपकरण जंग खा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत लोगों की परेशानी जानी। यहां के निवासियों ने नगर निगम के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होती। अल्लाप...