प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। गंगा-यमुना के शहर में पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। शहरियों को पानी देने के बदले टैक्स लेने वाले जलकल विभाग के पास स्थायी समाधान नहीं है। शहर के किसी मोहल्ले में ट्यूबवेल खराब रहता है तो किसी कॉलोनी में गंदे पानी की जलापूर्ति होती है। यह दैनिक समस्या हो गई है। विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली ऐसी कि शिकायतों पर कई-कई दिनों तक समाधान नहीं होता। अब प्रीतमनगर कॉलोनी के एक हिस्से में पिछले चार दिनों से घरों के नलों से दूषित पानी आ रहा है। पानी में बदबू इतनी कि इसे घर के किसी काम में प्रयोग नहीं कर सकते। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत कॉलोनी के लोगों से समस्या जानी तो वह जलकल विभाग को कोसने लगे। उनका कहना है कि कुछ समय पूर्व भी इसी समस्या के...