प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। सितम्बर के पहले सप्ताह में कीडगंज में दो दिन दधिकांदो मेला आयोजित किया जाएगा। मेला के आयोजन के लिए विभिन्न रोशनी कमेटी एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी जुटे हुए हैं। मेला में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन जिन मार्गों पर दधिकांदो का दल निकलता है उन पर तमाम समस्याए हैं। छह माह से बंद डॉट पुल का मार्ग अब भी बंद है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बिजली के पोल जर्जर हो चले हैं और केबल लटक कर नीचे आ गए हैं। बिजली के बॉक्स इतने नीचे लगे हैं कि वह पानी में डूब जाते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत स्थानीय लोगों से दधिकांदो मेला की तैयारियों पर बात की तो लोग पीडीए और बिजली विभाग के कार्य से काफी नाखुश दिखे। शहर ...