प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। आजादी की लड़ाई के दौरान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को जब अंग्रेजों की फौज ने घेर लिया था तब इसी पार्क में उन्होंने भारत माता के नाम खुद को बलिदान कर दिया था। तब इसे अल्फ्रेड पार्क के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में इसे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। पार्क की स्थापना करीब 130 वर्ष पहले का बताई जाती है लेकिन मौजूदा समय में यह ऐतिहासिक पार्क जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते धीरे-धीरे बदहाली का शिकार हो रहा है। अमर शहीद खेल प्रांगण की बात करें तो यह बदहाल हो चुका है वहीं सुरक्षा के लिए बनाई गई लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके बाद भी इनकी देखभाल और मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके चलते नियमित तौर पर पार्क में आने वालों को परेशानी उठानी पड़...