गंगापार, दिसम्बर 27 -- कौंधियारा सीएचसी ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुद गंभीर प्रशासनिक बीमारी से जूझ रही हैं। कौंधियारा क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसकी सबसे बड़ी मिसाल बन चुका है, जहां इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले मरीजों को राहत कम और पीड़ा अधिक मिल रही है। चार वर्षों से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन, आज तक शुरू न हो सकी। अल्ट्रासाउंड सेवा, प्रशिक्षित महिला नर्सों का अभाव, दवाओं की भारी कमी, गंदगी से पटा पड़ा परिसर और स्टाफ की अनुपस्थिति ये सब मिलकर कौंधियारा सीएचसी को बदहाली का प्रतीक बना चुके हैं। यह वही स्वास्थ्य केंद्र है, जिसे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जीवन रेखा माना जाता था। लेकिन आज स्थिति यह है कि यहां पहुंचने वाले म...