गंगापार, दिसम्बर 22 -- जर्जर कृषि रक्षा इकाई सैदाबाद 04 ब्लॉकों के किसानों के लिए स्थापित कृषि रक्षा इकाई से न तो मिट्टी की जांच हो रही है और न ही किसानों को कोई लाभ मिल पा रहा है सैदाबाद स्थित कृषि रक्षा इकाई से हंडिया के धनुपुर, सैदाबाद, प्रतापपुर, हंडिया ब्लॉकों का संचालन किया जाता है। इसी जर्जर भवन से मृदा परीक्षण, कृषि संबंधों प्रयोग किए जाते है। लेकिन भवन की छतें टूटी हुई है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीट रही है। वहीं किसानों की आय को बढ़ाने का मुख्य केंद्र किसान कृषि रक्षा इकाई का भवन वर्तमान में अत्यंत जर्जर खंडहर हो गया है। स्थानीय कर्मचारियो द्वारा जर्जर भवन की शिकायत पत्र व अन्य माध्यमों से की गई लेकिन अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। डरे सहमे कर्मचारी भवन से बाह...