गंगापार, सितम्बर 12 -- बारा स्वच्छता अभियान पर बारा तहसील में ग्रहण लग गया है। कस्बों से लेकर गांवों तक चारों ओर गंदगी ही गंदगी है। नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों द्वारा बनवाई गई नालियां बजबजा रही हैं। गांवों में तैनात सफाई कर्मचारी गांवों में न जा कर अधिकारियों और कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। गांव को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए शासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हर विकास खंड में प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्वयं प्रधानमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिमंडल, जिलाधिकारी से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सफाई के लिए झाड़ू उठा चुके हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था इसके बाद भी गांव की गलियों पर गंदगी, कीचड़ और उन पर भिनभिनाती मक्खियों का साम्राज्य है। गांव हो या कस्बा या नगर पंचायत ...