गंगापार, जनवरी 22 -- दम तोड़ रही पेयजल योजना 45 वर्ष पूर्व स्थापित जल निगम की पेयजल योजना अब दम तोड़ चुकी है। जिस पेयजल योजना से कभी उरुवा ब्लॉक के करीब 30 गांवों को पानी सप्लाई की जाती थी। उसी पेयजल योजना से अब सिर्फ रामनगर ग्राम पंचायत के उपभोक्ताओं को ही पानी नही मिला पाता। जिसका मुख्य कारण पूर्व में बिछाई गई पाइप लाइन जगह जगह छतिग्रस्त होकर पानी का रिसाव और जल निगम के दो पंप हाउस में सिर्फ एक से पानी का सप्लाई होना है। पूर्व में दो पंप हाउस के साथ पानी की टंकी से पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती थी। पानी की टंकी और एक पंप हाउस खराब होने के बाद अब सिर्फ एक पंप हाउस से ही पानी की सप्लाई होती है,वह भी पुरानी और छतिग्रस्त पाइप लाइन के सहारे। जिसके कारण रामनगर बाजार सहित आस पास के अनेक गांवों में उपभोक्ताओं को पानी तेल की धार की तरह मिल ...