भागलपुर, सितम्बर 19 -- प्रस्तुति: अमित कुमार रजनीश पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पिछले पांच दशक से अधिक समय से दशहरा पर विशेष पूजा-अर्चना होती रही है। नवरात्रि के दौरान रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं, जिनमें दूर-दराज से आने वाले भी शामिल रहते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अव्यवस्था लोगों की परेशानी बढ़ा देती है। पूजा समिति के अनुसार, फुट ओवरब्रिज पर स्मैकर और नशेड़ियों का जमावड़ा रात में सुरक्षा के लिए खतरा बना रहता है। वहीं, रेलवे परिसर में वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर नहीं होने से श्रद्धालुओं को असुविधा झेलनी पड़ती है। दुर्गा मंदिर के सामने ही टेंपो और टोटो खड़े हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है। पूर्णिया की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का विशेष स्थान...