भागलपुर, जनवरी 11 -- -प्रस्तुति : रजनीश भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2018 में शामिल श्रीनगर प्रखंड का चनका पंचायत आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। जिस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सुविधाओं से जोड़ना था, वही योजना चनका पंचायत में केवल फाइलों और शिलापट्ट तक सिमट कर रह गई है। पंचायत के वार्ड संख्या 05 की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। यहां आज भी कई सड़कें कच्ची हैं, जिससे बरसात के दिनों में ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत यह है कि उप-स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बना सामुदायिक शौचालय वर्षों से उपयोग में ही नहीं आया, उसके भीतर झाड़-झंखाड़ उग आए हैं और भवन पूरी तरह जर्जर होकर पड़ा है। आंगनबाड़ी भवन में न दरवाज़ा है, न खिड़की, जिससे...