भागलपुर, अगस्त 20 -- प्रस्तुति : सुशील कुमार झा बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में करीब 30 किलोमीटर तक कोसी नदी की धारा बहती है और लगभग 12 पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी इसके कछार पर बसी है। कचहरी बलुआ से बहोरा घाट, महादेवपुर, कुशहा, जियनगंज के कुड़वा घाट होते हुए धमदाहा अनुमंडल के चंपावती से मीरगंज सीमा तक नदी में लगातार कटाव जारी है। इस कटाव से दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं और लोगों का आशियाना खतरे में है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल कटाव की रफ्तार बढ़ रही है, जिससे पूरे गांव के नदी में विलीन हो जाने का डर है। कटाव के कारण न सिर्फ घर-बार बल्कि उपजाऊ खेतीहर जमीन भी बर्बाद हो रही है। कारी कोसी नदी की लगातार बदलती धारा ने बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र और आसपास के गांवों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। नदी के कछार पर बसे दर्जनों गांव धीरे-धीरे ...