भागलपुर, सितम्बर 21 -- विषय:- शिवनगर के लोगों को परेशानी प्रस्तुति: भूषण - 2009 में स्थापित हुआ वैष्णवी दुर्गा मंदिर - 10000 से अधिक लोग आते हैं प्रतिमा दर्शन को - 51 सदस्य हैं शिवनगर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमेटी में शिकायत:- 1. शिवनगर दुर्गा मेले में हर समय हाई टेंशन तार का डर 2. मंदिर तक जाने के लिए एक भी रोड सही नहीं 3. मंदिर परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं 4. दुर्गा पूजा के समय स्मैकर से श्रद्धालु परेशान 5. मंदिर के आसपास अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब सुझाव:- 1. हाई टेंशन तार पर अविलंब लगे प्लास्टिक कवर 2. मंदिर तक जाने वाली सभी रोड को तत्काल मोटरेबल बनाना जरूरी 3. चोर, उचक्के और स्मैकर से निजात पाने के लिए पुलिस गस्ती जरूरी 4. पूजा के दौरान शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना जरूरी 5. मंदिर के आसपास के स्ट्रीट लाइट और वेपर लाइट को ठीक कर...