भागलपुर, जून 7 -- -1984 से महानंदा नदी उग्र रूप धारण कर कटाव करती आ रही है -साल 2017 के बाद एक बार ही हुआ है निरोधक कार्य -नदी कुछ वर्ष पहले तक गांव से 1.50 किलोमीटर दूर थी -पूर्णिया जिले के सबसे दूरस्थ बैसा प्रखंड के पूर्वी दिशा से होकर बहने वाली महानंदा नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव भीषण नदी कटाव की चपेट में आने से धीरे धीरे अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। वही कई गांव ऐसे हैं जिनका अस्तित्व कभी भी समाप्त हो सकता है। ऐसे ही गांव मे शामिल है बैसा प्रखंड के सिरसी पंचायत का मठुआ टोली। इस गांव का अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है। इसके अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण आक्रोशित हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने नदी किनारे एकजुट होकर सौतेले पन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया है। स्थानीय ग्र...