पटना, जून 6 -- महानगरों की तर्ज पर पटना में भी अपार्टमेंट में रहने का चलन बढ़ा है। जमीन की बढ़ती कीमत और पटना का योजनाबद्ध क्षेत्र विस्तार न होने की वजह से राजधानी और इसके आसपास के छोटे कस्बों तक में बड़ी संख्या में अपार्टमेंट का निर्माण हुआ है। सुरक्षा और सुविधा के ख्याल से लोग फ्लैट में रहना पसंद करते हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में अपार्टमेंट में चोरी की घटनाओं ने इनकी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े किये हैं। चोरी की कई घटनाएं तो दिन में भी घटित हुईं। ऐसी घटनाओं से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ी है। उनका कहना है कि पुलिस की गश्ती बढ़ायी जानी चाहिए। साथ ही सोसाइटी को भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए। एक अदद सुरक्षित आशियाना की तलाश हर व्यक्ति को होती है। यही वजह है कि लोग फ्लैट या मकान की तलाश करते समय ...