देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून में फुटपाथ पर अवैध कब्जे शहर के नागरिकों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादून अभियान के तहत जब बाजार, चौराहे और सड़कों का जायजा लिया गया तो पता चला कि जहां फुटपाथ नहीं हैं, वहां लोगों को मजबूरी में सड़कों पर चलना पड़ रहा है। और, जहां फुटपाथ हैं, वे भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। पलटन बाजार, प्रेमनगर, दर्शनलाल चौक, झंडा बाजार, हनुमान चौक, मातावाला बाग और पटेलनगर जैसे इलाके इसके प्रमुख उदाहरण हैं। इन क्षेत्रों में फुटपाथ या तो रेहड़ी-ठेलीवालों ने कब्जा लिए हैं या फिर कुछ दुकानदारों ने अपने व्यवसाय के लिए घेर लिया है। नतीजतन, राहगीरों के लिए सड़क पर चलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण ...