देहरादून, जनवरी 15 -- -दून अस्पताल के बाहर पार्किंग के 18 रूपए हैं और लेते 20 रूपए हैं देहरादून। घंटाघर के मुख्य चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था बनाने से आम लोग और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। सड़क किनारे पार्किंग बनने से पहला तो सड़क संकरी हो रही है वहीं दूसरी और पार्क की हुई गाड़ी के निकालते समय गाड़ियों को टकराने का खतरा है। इसके साथ ही पार्किंग के लिए लोगों से शुल्क लिया जा रहा है। शुल्क लेने के बाद भी गाड़ी के नुकसान की जिम्मेदारी तय नहीं है। ऐसे ही शहर की अन्य पार्किंग भी है जहां पर सड़क किनारे गाड़िया खड़ी की जाती है और उसका शुल्क लेकर भी सुविधा नहीं दी जाती है। गाड़ियों की पार्किंग के लिए शहर में सड़क किनारे पार्किंग बनाई गई है। पटेल पार्क, कचहरी रोड और दून अस्पताल के बाहर बनी पार्किंग से सड़क संकरी हो गई है। इसके साथ ही गाड़ी...