देवघर, जून 12 -- देवघर के रोहिणी में स्थित शहीद स्थल पार्क आजकल अपनी ही बदहाली का दंश झेल रहा है। रोहिणी के शहीद स्वतंत्रता सेनानी वीर अमानत अली, सलामत अली और शेख हारून के सम्मान में वर्ष 2014-15 में करोड़ों की लागत से इस पार्क का निर्माण कराया गया था। पार्क निर्माण के बाद कुछ वर्षों तक पार्क की स्थिति ठीक-ठाक रही। लेकिन उसके बाद रखरखाव के अभाव में पार्क की स्थिति बदतर होती गई। स्थिति यह है कि लाइट के अभाव में अंधेरा होने से पहले ही पार्क को बंद कर दिया जाता है। पार्क में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही पार्क में मौजूद कैफेटेरिया भी बंद पड़ा हुआ है। पार्क के भीतर सैलानियों के लिए पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। पार्क के भीतर मौजूद शौचालय रखरखाव के अभाव में बेकार हो गया है। पार्क में लगे झूले टूट गए हैं। पार्क में बच्चों ...