भागलपुर, जनवरी 2 -- शहर बदलाव के दौर से गुजर रहा है। चौड़ी सड़कें, साफ-सुथरे चौराहे और सुगम यातायात-यह सपना हर शहरवासी का है। लेकिन इस बदलाव की प्रक्रिया में समाज का वह तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है जो रोज कमाता है और रोज खाता है। दुर्गा मंदिर चौक, राम मार्केट , मछली चौक जो शहर की गतिविधियों का केंद्र बिंदु है, वहां दशकों से छोटी-सी दुनिया बसाए दुकानदारों के लिए पिछला एक पखवाड़ा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। नगर प्रशासन द्वारा यातायात को सुगम बनाने और अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई ने इन दुकानदारों की नींद उड़ा दी है। विनोद राऊत, विनोद साव जैसे बुजुर्ग दुकानदार जो कई सालों से यहां फल का ठेला लगा रहे हैं, आज खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। उनकी आंखें गवाह हैं कि कैसे यह शहर बदला, लेकिन उनकी जगह वही रही। आज जब उन्हें वहां...